अफसरों को दी आयकर रिटर्न भरने की जानकारी
पौड़ी। आयकर विभाग व कोषागार की ओर से आयोजित कार्यशाला में सभी सरकारी विभागों के अफसरों को आयकर रिटर्न भरने की तकनीकी जानकारियां दी गईं। संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह में हुई कार्यशाला में आयकर विभाग के अफसरों ने (डीडीओ) आहरण-वितरण अधिकारियों को कार्मिकों का टीडीएस भरते समय आयकर की गणना व टैक्स की कटौती की बारीकियों से अवगत कराया। साथ ही डीडीओ को आयकर की गणना में इस्तेमाल होने वाली पेचीदगियों के निस्तारण की भी जानकारी दी। इस मौके पर अपर आयुक्त आयकर पूनम शर्मा, आयकर अधिकारी टीडीएस प्रकाश उपाध्याय व प्रेम चंद जदली, सीनियर चार्टर अधिकारी वेद प्रकाश शर्मा और सीटीओ गिरीश चंद आदि मौजूद रहे।