बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का दिया प्रशिक्षण
अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज में तैनात वार्ड ब्वॉय और नर्सिंग स्टाफ को बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 16 कर्मचारियों को वेस्ट के प्रकार और उनके उचित निस्तारण की जानकारी दी गईं। डॉ. प्रेरणा ने बताया कि खुले में डाले गए बायो मेडिकल वेस्ट से मरीजों के साथ ही अन्य लोगों को संक्रमित बीमारियों की चपेट में आने का खतरा रहता है। इसके लिए निर्धारित बॉक्स पर ही वेस्ट को डाला जाना चाहिए। बताया कि शरीर के कटे अंग, खून, दूषित रुई और पट्टी को पीले बॉक्स में, ब्लड बैग, सिरिंज, आइवी सेट, ट्यूब को लाल रंग और कांच की बोतल और स्लाइड के लिए नीले रंग के बॉक्स में डाला जाता है। प्रशिक्षण में काॅर्डिनेटर हेम बहुगुणा, गौरव कुमार, बबीता मठपाल, कलम नैनवाल, संजय रावत, शौनम शौली, सूरज आदि मौजूद रहे।