लंबी कूद में आशीष और निकिता ने मारी बाजी
चंपावत। डिग्री कॉलेज अमोड़ी में चल रहे दो दिनी वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का समापन हो गया है। लंबी कूद बालक वर्ग में आशीष सिंह ने प्रथम, ओम प्रकाश ने द्वितीय, देवेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में निकिता बोहरा, पिंकी बोहरा और अंजली सिंह भाला फेंक में मोहित, आशीष, संदीप और गोला फेंक में अंजली, पिंकी और सीमा 1500 मीटर दौड़ में आशीष सिंह चौहान, ओम प्रकाश और देवेंद्र नेगी पहले तीन स्थान पर रहे। प्रतिभागियों को समाजसेवी पीतांबर भट्ट ने सम्मानित किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अजिता दीक्षित, डॉ. पुष्पा, रंजना सिंह, रेखा मेहत, दिनेश गुप्ता, दशरथ सिंह, हरीश जोशी मौजूद रहे।