विभाग पहली किस्त 15 जनवरी तक शत प्रतिशत खर्च करें : सीडीओ
रुद्रपुर। सीडीओ विशाल मिश्रा ने कलक्ट्रेट के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिला योजना, राज्य योजना तथा केंद्र पोषित योजना की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन विभागों ने अभी तक अवमुक्त प्रथम किस्त को शतप्रतिशत खर्च नहीं किया है वे 15 जनवरी तक हर हाल में शतप्रतिशत खर्च करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनता को योजनाओं का लाभ समय से दिलाने के लिए सभी अधिकारी कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा लोकसभा निर्वाचन-2024 की प्रक्रिया भी गतिमान है। जिन विभागों की ओर से टेंडर की प्रक्रिया की जानी है वे समय से पूरी कर लें। कहा कि जिले में किए जा रहे विकास कार्यों और आवंटित धनराशि के सापेक्ष खर्च की जा रही धनराशि की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप हर महीने प्रथम सप्ताह में डीएसटीओ कार्यालय को उपलब्ध कराएं। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल ने बताया कि केंद्र पोषित योजना में जिले में अवमुक्त 61436.88 लाख रुपये के सापेक्ष 47515.35 लाख रुपये का उपयोग किया जा चुका है। राज्य सेक्टर में अवमुक्त 30643.33 लाख रुपये के सापेक्ष 21102.16 लाख रुपये और जिला योजना में अवमुक्त 6867.77 लाख रुपये के सापेक्ष 2210.38 लाख रुपये की राशि का उपयोग किया जा चुका है। वहां पर पीडी हिमांशु जोशी, मुख्य नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, सहायक आयुक्त गन्ना कपिल मोहन आदि मौजूद रहे।