Mon. Apr 28th, 2025

जिले में 35 जनसेवा केंद्र खोलेगा सहकारिता विभाग

रुद्रपुर। सहकारिता विभाग आय का जरिया बढ़ाने के लिए कवायद कर रहा है। विभाग समितियों के जरिए हर घर नल योजना के तहत बन रहे ओवरहैड टैंक के संचालन से बिल वितरण का जिम्मा लेगा। साथ ही जिले में 35 जनसुविधा केंद्र खोलने का कार्य किया जा रहा है। सहकारिता विभाग की ओर से जनऔषधि केंद्र खोलने के साथ ही समितियों की जमीन पर गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप की कवायद हो रही है। इसको लेकर समितियों से प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। जिलों में समितियों के भवनों पर जनसुविधा केंद्र भी खोलने शुरू हो गए हैं। इन केंद्रों के जरिए ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने, अपडेट करने, बैंकों के ट्रांजेक्शन, पैन कार्ड, जाति, स्थायी प्रमाणपत्र के साथ ही कई सरकारी योजनाओं के साथ ही सहकारी विभाग की योजनाओं की जानकारी होगी। विभाग के उपनिबंधक मुख्यालय मान सिंह सैनी ने बताया कि ऊधमसिंहनगर में 35 जनसुविधा केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है। सभी जनसुविधा केंद्र समितियों के भवन में खोले जाएंगे और समिति के कर्मचारी इसका संचालन करेंगे। अभी चार केंद्र खुल चुके हैं।

जिला सहायक निबंधक को निर्देश दिए हैं कि 31 दिसंबर तक लक्ष्य पूरा करते हुए केंद्र खोल दिए जाएं। बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे टैंक की निगरानी, मरम्मत के साथ संचालन और बिल वितरण का कार्य भी समितियां करेंगी। हर गांव में ग्रामीणों की समिति बनाई जा रही है और समिति के लोगाें को स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *