Sat. Nov 23rd, 2024

हिमाचल में ही होगा बच्चों के न्यूरो से जुड़े रोगों का इलाज

सूबे में छोटे बच्चों से जुड़े न्यूरो संबंधी जटिल रोगों का उपचार संभव होगा। अब तक प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में न्यूरोलॉजी पीडियाट्रिक का कोई विशेषज्ञ नहीं था। मेडिकल कॉलेज नाहन को सूबे का पहला विशेषज्ञ चिकित्सक मिला है। डॉ. पवन कुमार इससे पहले पीजीआई चंडीगढ़ में तैनात थे। ये एमडी पीडियाट्रिक्स और डीएम पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी हैं। मेडिकल कॉलेज नाहन में न्यूरो विशेषज्ञ की तैनाती के बाद प्रदेश के अन्य अस्पतालों से भी बच्चों को यहीं रेफर किया जाएगा।

यहां चिकित्सक की तैनाती के बाद यहां नर्व और मांसपेशियों के जटिलतम रोगों से निपटने के लिए न्यूरोलॉजिकल लैब तैयार करने की कवायद भ शुरू हो गई है। पिछले शनिवार को नर्व कंडक्शन स्टडी को लेकर प्रस्तावित न्यूरोलॉजी लैब के लिए देश की दो बड़ी कंपनियों ने अपना डेमोस्ट्रेशन टेंडर भी प्रस्तुत किए। जहां एनसीवी, ईएमजी (मसल की स्टडी) और ईईजी (ब्रेन फंक्शनिंग स्टडी) मशीनों का डेमोस्ट्रेशन भी दिया गया।

इसके बाद पैमाने पर खरा उतरने वाली मशीनों को खरीद कर लैब में स्थापित किया जाएगा। इसके बाद सूबे के बच्चों के न्यूरो संबंधी सारे टेस्ट यहीं संभव होंगे, जिनके लिए अभिभावक आज तक बाहरी राज्यों काा रुख करते आए हैं। ये टेस्ट महंगे भी हैं, जो सरकारी दामों पर यहीं उपलब्ध होंगे। डॉ. पवन कुमार ने अब तक कई बच्चों के जटिल न्यूरो संबंधी रोगों का इलाज नाहन मेडिकल कॉलेज में ही संभव किया है।

कांटी मशवा पंचायत के खील गांव के प्रदीप कुमार की 5 महीने की बेटी का इलाज भी डॉ. पवन कर रहे हैं। इस नन्हीं बच्ची के जन्म के बाद करीब तीन महीने की उम्र में अचानक टांगों ने काम करना बंद कर दिया था। बच्ची के पिता ने बताया कि अब उसकी बेटी 90 फीसदी ठीक हो चुकी है। वहीं, शिलाई के 14 वर्षीय विवेक, नाहन के उत्कर्ष जैसे कई बच्चों का अब नाहन मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव तुली ने बताया कि जल्द सरकार के माध्यम से न्यूरोलॉजिकल लैब लगाए जाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी।

पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि यहां प्रदेश के पहले चाइल्ड न्यूरो विशेषज्ञ की तैनाती हुई है, जो मेडिकल कालेज का सौभाग्य भी है। अब यहां न्यूरोलॉजिकल लैब स्थापित करने के लिए डेमोस्ट्रेशन टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *