अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाराज नजर आए विधायक चुफाल

पिथौरागढ़। सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारी विकास कार्य कर्तव्यनिष्ठा से नहीं कर रहे हैं। अधिकारी समाधान करने के बजाय समस्याओं को और अधिक बढ़ा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के चौड़ीकरण के लिए दिए गए प्रस्तावों में अभी तक कोई कार्य नहीं हो सका है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला विधानसभा में उठाया जाएगा। यह बात विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। रविवार को पिथौरागढ़ स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में विधायक चुफाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने क्षेत्र में 10 प्रमुख कामों के प्रस्ताव मांगे थे जिन पर पांच साल में काम किया जाना था। प्राथमिकता के आधार पर सड़कों की डिफेक्ट कटिंग के लिए सड़क पर कम चौड़ाई वाले स्थानों के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। विभाग ने सड़क कटिंग के प्रस्ताव बनाना तो दूर अधिकारियों ने यह कह दिया कि वन भूमि के कारण केंद्र सरकार से निर्माण के लिए अनुमति प्रस्ताव बनाना पड़ेगा और विभाग ने प्रस्ताव बनाने से मना कर दिया। विधायक चुफाल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के फोन नहीं उठाने से भी नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो सिर्फ ट्रांसफर ही होगा कहकर जनप्रतिनिधि की अवहेलना करते हैं। ऐसे अधिकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विशेषाधिकार हनन के इस मामले को वह विधानसभा में उठाएंगे। प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष कोमल मेहता, महमिन कन्याल, संजीव जोशी आदि मौजूद रहे।