नैनीताल-हल्द्वानी के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें

नैनीताल/हल्द्वानी। क्रिसमस और नव वर्ष में सैलानियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर उत्तराखंड परिवहन निगम के भवाली डिपो ने नैनीताल-हल्द्वानी के लिए दो अतिरिक्त बसों के संचालन का निर्णय लिया है। निगम का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो यात्रियों की जरूरत को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ाएं जाएंगे। भवाली डिपो के एआरएम मोहन राम ने कहा कि नैनीताल पहुंचने वाले सैलानियों को किसी तरह की कोई परेशानी न होए इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा वर्तमान में भवाली डिपो की ओर से दो अतिरिक्त बसों को चलाने का निर्णय लिया है। काठगोदाम व हल्द्वानी डिपो की ओर से भी इस मार्ग पर बसें बढ़ाई गईं हैं।