Tue. Apr 29th, 2025

नौ लाख रुपये का तीन फर्माें पर निकला टैक्स

रुद्रपुर। सरकार की बिल लाओ इनाम पाओ योजना के जरिए राज्य कार विभाग टैक्स चोरी करने वाली फर्मों तक पहुंचने का जरिया बन गई है। इस योजना के जरिए जिले में पकड़ी गई पांच फर्मों से जब्त दस्तावेज और बिलिंग मशीन से जीएसटी चोरी का आकलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तीन फर्मों पर नौ लाख का टैक्स निकला है और बाकी दो फर्मों का जांच की जा रही हैं।
दरअसल सरकार ने एक साल पहले बिल लाओ इनाम पाओ योजना की शुरूआत की थी जिसके तहत लोगों को सामान खरीदने के बाद उसके बिल पोर्टल पर अपलोड करना है और लकी ड्राॅ के जरिए उपभोक्ताओं को इनाम दिए जाते हैं। इस योजना में बड़ी संख्या में लोगाें ने बिल अपलोड किए हैं और ये ही बिल टैक्स चोरी करने वाली फर्मों तक राज्य कर विभाग को पहुंचा रहे हैं। इस योजना के तहत अपलोड बिलों की विभाग ने जांच की तो टैक्स चोरी में जिले की पांच फर्म चिह्नित की गई। जांच में पता चला था कि इन फर्मों का एक साल से पंजीकरण निरस्त था, लेकिन इसके अलावा ग्राहकाें से टैक्स वसूल करते हुए टैक्स इनवॉयस जारी किए गए थे। टीमों ने दस्तावेजों का विश्लेषण किया तो तीन फर्म पर टैक्स चोरी की रकम नौ लाख रुपये तक पहुंची है। तीन फर्मों के मालिक राज्य कर विभाग में पेश हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *