Mon. Apr 28th, 2025

फाइनल में पहुंची हेम और संजीव राज की जोड़ी

रुद्रपुर। हिमालयन स्पोर्ट्स विलेज जाफरपुर में द्वितीय राष्ट्रीय एचएसवी ओपन टेनिस प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। एकल वर्ग में रुद्रपुर के जगदीश और डबल में हल्द्वानी के हेम कुमार पांडेय और देहरादून के संजीव राज गुप्ता की जोड़ी ने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है। शनिवार को मुख्य अतिथि उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष एसपी सिंह, मुख्य वन संरक्षक मान सिंह और कर्नल सुनील पांडेय (रि.) ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। एकल में सागर शर्मा ने दौलत सिंह को 7-2, मानस तिवारी ने शेर सिंह को 7-2, विजय यादव ने सहर्ष पांडेय को 7-5, उत्कर्ष अग्रवाल ने सलिल भट्ट को 7-5, राघव वर्मा ने आरव पार्की को 7-4, रितुराज पटवाल ने राघव वर्मा को 7-0 से शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल में विजय यादव ने सागर शर्मा को 7-3 से हराया। 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सिंगल्स में पुलकित बांबा ने सौरभ को 8-6 से, जगदीश बिष्ट ने चिन्मय को 7-0 से, देवेंद्र सिंह बिष्ट ने हेमंत सिंघल को 7-4 से पराजित किया। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सिंगल्स में अक्षय साह ने राकेश बंसल को 7-4, 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सिंगल्स में भरत लाल ने ललित बेलवाल को 7-4 और 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सिंगल्स इवेंट में ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट ने नवीन जोशी को 7-4 से, डबल्स में हेम कुमार पांडेय और संजीव राज गुप्ता ने बृजमोहन सिंह बिष्ट, नवीन जोशी को 7-0 से हराया।
जिला टेनिस एसोसिएशन नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य रूप से बिहार, यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा के खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य स्थानीय क्षेत्र में टेनिस खेल का विकास करना है। प्रतियोगिता के सचिव हेमंत सिंघल ने बताया कि एक खिलाड़ी तीन प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है। प्रतियोगिता के तकनीकी निदेशक आसिम बेग ने बताया कि मैच नाॅक आउट सिस्टम पर आधारित है। प्रतियोगिता का समापन 25 दिसंबर को होगा। वहां पर राकेश बंसल, उत्सव अग्रवाल सहित अनेक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *