Mon. Apr 28th, 2025

वन्यजीवों को बचाने के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

माजरी ग्रांट में करंट से हाथी की मौत के बाद वन विभाग ने वन सीमाओं पर सतर्कता बढ़ा दी है। वहीं वन विभाग ने तय किया है कि लोगों को वन्यजीवों के संरक्षण के लिए वन सीमाओं से सटे गांवों में जागरूकता अभियान को चलाया जाएगा। बीते दिनों बड़कोट वन रेंज के माजरी ग्रांट में हाथी करंट से मौत हो गई थी। करंट प्रवाहित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार भी कर जेल भेजा जा चुका है। लेकिन अब इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए वन महकमा अलर्ट हो गया है। हाथी के अलावा छोटे वन्य जीव जैसे सुअर, नीलगाय, हिरन आदि तमाम तरह के जानवर खेताें की फसल को नुकसान पहुंचाते रहते हैं। ऐसे में इन सभी वन्य जीवों के संरक्षण के लिए विभागीय स्तर पर वन सीमाओं से सटे आबादी वाले इलाकों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। बडकोट वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने बताया कि जनवरी से विभिन्न क्षेत्रों में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाना प्रस्तावित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *