हिमाचल में ही होगा बच्चों के न्यूरो से जुड़े रोगों का इलाज
सूबे में छोटे बच्चों से जुड़े न्यूरो संबंधी जटिल रोगों का उपचार संभव होगा। अब तक प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में न्यूरोलॉजी पीडियाट्रिक का कोई विशेषज्ञ नहीं था। मेडिकल कॉलेज नाहन को सूबे का पहला विशेषज्ञ चिकित्सक मिला है। डॉ. पवन कुमार इससे पहले पीजीआई चंडीगढ़ में तैनात थे। ये एमडी पीडियाट्रिक्स और डीएम पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी हैं। मेडिकल कॉलेज नाहन में न्यूरो विशेषज्ञ की तैनाती के बाद प्रदेश के अन्य अस्पतालों से भी बच्चों को यहीं रेफर किया जाएगा।
यहां चिकित्सक की तैनाती के बाद यहां नर्व और मांसपेशियों के जटिलतम रोगों से निपटने के लिए न्यूरोलॉजिकल लैब तैयार करने की कवायद भ शुरू हो गई है। पिछले शनिवार को नर्व कंडक्शन स्टडी को लेकर प्रस्तावित न्यूरोलॉजी लैब के लिए देश की दो बड़ी कंपनियों ने अपना डेमोस्ट्रेशन टेंडर भी प्रस्तुत किए। जहां एनसीवी, ईएमजी (मसल की स्टडी) और ईईजी (ब्रेन फंक्शनिंग स्टडी) मशीनों का डेमोस्ट्रेशन भी दिया गया।