डीएम ने बहत्तर सीढ़ी से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
देहरादून में डीएम सोनिका ने विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर नमामि गंगे योजना के विकास कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने सीवरेज सिस्टम के क्रियान्वयन में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की। पेयजल निगम के परियोजना प्रबंधक (अनुरक्षण एवं निर्माण इकाई गंगा) संदीप कुमार वर्मा को कार्य में तेजी लाने और एसडीएम ऋषिकेश को एसटीपी के लिए भूमि अधिग्रहण करने के निर्देश दिए। डीएम ने त्रिवेणी घाट पर बाढ़ के मलबे के निस्तारण करने और बहत्तर सीढ़ी के समीप से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए। मंगलवार को आयोजित बैठक में नमामि गंगे समिति सदस्य विनोद जुगलान ने उपजाऊ खादर क्षेत्र को संरक्षित कर जैविक खेती को प्रोत्साहित करने की बात उठाई। डीएम ने समिति के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल को क्षेत्र का निरीक्षण कर खादर क्षेत्र की उपजाऊ भूमि को कृषि कार्यों के लिए प्रयोग में लाने और नालों-खालों की भूमि पर हो रहे अवैध प्लाटिंग पर रोकने के निर्देश दिए। जुगलान ने कहा कि तटबंध निर्माण में बाढ़ प्रभावित किसानों की भूमि का भी मौके पर भरान किया जाए, ताकि किसान अपना गुजर बसर कर सकें। वन्यजीवों से फसल सुरक्षा को लेकर गंगा तटीय क्षेत्र खादर में वाॅच टावर स्थापित किया जाए। जिसके कार्ययोजना के लिए उपप्रभागीय वनाधिकारी स्पर्श काला को डीएम ने निर्देश दिया।