कार्निवल में दिखी उत्तराखंड संस्कृति की झलक
ढालवाला स्थित मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कार्निवल 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मॉडर्न स्कूल सोसायटी की ओर से संचालित स्कूलों के प्रधानाचार्या, शिक्षक छात्र-छात्राएं और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिली। संस्था के निदेशक रवि जुयाल और संस्था की अध्यक्षा डॉ. ज्योति जुयाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले, खाने के स्टॉल, ऊंट आदि मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे। कार्निवल में उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्निवल का आयोजन एजुकेशन डिपार्टमेंट एमआईटी की ओर से किया गया। इस मौके पर मेला आयोजन समिति के राजेश चौधरी, रवि कुमार, डॉ. रितेश जोशी, डाॅ. पीपी पुरोहित, शिल्पी कुकरेजा आदि शामिल रहे।