एफसीCup: अंतर क्षेत्रीय सेमीफाइनल में पहुंचा ओडिशा एफसी, आसियान के चैंपियन से होगा मुकाबला
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम ओडिशा एफसी एएफसी कप फुटबाल टूर्नामेंट के अंतर क्षेत्रीय सेमीफाइनल में आसियान क्षेत्र के चैंपियन से भिड़ेगी जिसका नाम अभी तय नहीं है। एएफसी कप का ड्रॉ गुरुवार को डाला गया। ओडिशा एफसी एएफसी कप दक्षिण क्षेत्र का विजेता रहा। उसने इसी महीने ग्रुप डी के अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश के बसुंधरा किंग्स को हराया। आसियान क्षेत्र का चैंपियन बनने की दौड़ में चार टीम हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया का सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स एफसी, कंबोडिया का पुहनोम पेन क्राउन एफसी, ऑस्ट्रेलिया का मैकआर्थर एफसी और मलयेशिया का सबाह एफसी शामिल है। आसियान क्षेत्र का फाइनल 22 फरवरी को होगा और इसका विजेता ओडिशा एफसी से अंतर क्षेत्रीय सेमीफाइनल में भिड़ेगा जो दो चरण का मुकाबला होगा। पहला चरण छह या सात मार्च को आसियान क्षेत्र के चैंपियन की मेजबानी में होगा जबकि दूसरा चरण 13 या 14 मार्च को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होगा। अंतर क्षेत्र सेमीफाइनल का विजेता किर्गिस्तान के एफसी अब्दिश अता केंत या चीनी ताइपे के फ्युचुरो एफसी से भिड़ेगा जो सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दो अन्य टीम हैं। अंतर क्षेत्र फाइनल अप्रैल में होगा और इसका विजेता एएफसी कप फाइनल में पांच मई को पश्चिम क्षेत्र के चैंपियन से भिड़ेगा। ओडिशा एफसी आईएसएल का गत चैंपियन है और मौजूदा सत्र में तालिका में तीसरे स्थान पर चल रहा है।