चंपावत में जल्द मिलेगी बीएसएनएल की 4जी सेवा
चंपावत। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर से चंपावत जिले के सीमांत और दूरस्थ गांवों को मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ने की कवायद की जा रही है। इसके तहत बीएसएनएस की ओर से जिले के 28 सीमांत और दूरस्थ स्थानों पर 4जी सुविधा के मोबाइल टावर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। चंपावत विधानसभा क्षेत्र में 18 और लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में 10 स्थानों पर मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। बीएसएनएल के अवर दूरसंचार अधिकारी विजय बहादुर ने बताया कि बेहतर संचार सेवा के लिए बीएसएनएल की ओर से जिले के सीमांत और दूरस्थ क्षेत्र को 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। मोबाइल टावर लगाने का कार्य मार्च या अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी टावर की हवाई दूरी तीन किलोमीटर की होगी। इससे पूर्व तक चंपावत जिले के सीमांत और दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों को मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं मिल पा रही थी जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब प्रस्तावित मोबाइल टावर लगने के बाद ये ग्रामीण भी मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ जाएंगे जो कि केंद्र सरकार का ग्रामीणों को नए साल में एक तोहफा होगा।