बड़ोवाला और झीवारेड़ी में दो अवैध व्यावसायिक कॉम्पलेक्स सील
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने विकासनगर तहसील क्षेत्र के बड़ोवाला और झीवररेड़ी में दो अवैध व्यावसायिक कॉम्पलेक्स को सील किया। एक भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया था। वहीं, दूसरे का निर्माण कार्य चल रहा था। टीम ने दोबारा निर्माण करने पर निर्माणकर्ताओं को कार्रवाई की चेतावनी दी है। एमडीडीए की टीम सहायक अभियंता पंकज पाठक के नेतृत्व में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला रही है। बृहस्पतिवार को टीम शिमला बाइपास स्थित बड़ोवाला पहुंची। यहां श्री देव मार्बल एंड ग्रेनाइट नाम से एक कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया था। भवन का नक्शा पास नहीं करवाया गया था। टीम ने कॉम्पलेक्स को सील कर दिया। यहां से टीम शिमला बाइपास पर ही झीवारेड़ी पहुंची। यहां सचिन कुमार अवैध रूप से व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कर रहे थे। टीम ने निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स को सील किया। टीम में जेई शैलेंद्र शाह, सुपरवाइजर बीरेंद्र खंडूरी और पुलिसकर्मी शामिल रहे।