रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर:अब रोजाना चलेगी कोटा-इंदौर; 2 जोड़ी ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए
कोटा यात्रियों की भीड़ कम करने व वेटिंग लिस्ट को क्लियर करने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा कोटा होकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई रूप से एक्स्ट्रा कोच लगाए जा रहे है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित थ्री टीयर कोच व रणथम्भौर एक्सप्रेस एक स्लीपर कोच लगाया जा रहा है।
-गाड़ी संख्या 12951 मुंबई सेन्ट्रल से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 30 दिसंबर व गाड़ी संख्या 12952 नई दिल्ली से मुंबई सेन्ट्रल राजधानी एक्सप्रेस 31 दिसंबर को दोनों दिशाओं में एक एक्स्ट्रा वातानुकूलित थ्री टीयर कोच के साथ चलेगी।
-गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-भगत की कोठी रणथम्भौर एक्सप्रेस 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक व गाड़ी संख्या 12466 भगत की कोठी-इंदौर रणथम्भौर एक्सप्रेस 29 से 31 दिसंबर तक दोनों दिशाओ में एक एक्स्ट्रा स्लीपर कोच के साथ चलेगी।
कोटा-इंदौर ट्रेन (22983-84) शुक्रवार अब से नियमित रूप से चलेगी। ट्रेन के आंशिक रद्द फेरों को फिर से बहाल कर दिया गया है। बता दें रतलाम मंडल के बरलाई-मंगलिया गांव-लक्ष्मीबाई नगर यार्ड में लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते इस ट्रेन को 30 दिसंबर तक मक्सी-इंदौर के बीच आंशिक निरस्त किया गया था। लेकिन काम समय से पहले पूरा होने के कारण अब यह ट्रेन 29 दिसंबर से इंदौर तक चलेगी।