Mon. Nov 25th, 2024

आठ बसों को सीज किया, 22 के चालान काटे

आरटीओ विभाग की ओर से अवैध रूप से संचालित बसों पर सख्त कार्रवाई की गई। आरटीओ शैलेश तिवारी के निर्देश पर देहरादून और हरिद्वार में 28 व 29 दिसंबर को चेकिंग अभियान चलाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन राजेंद्र विराटिया, टीटीओ जितेंद्र बिष्ट और अनुराधा पंत की टीम ने देहरादून के आईएसबीटी, हरिद्वार बाईपास, सहस्त्रधारा रोड व हरिद्वार रोड चेकिंग करते हुए अवैध रूप से संचालित तीन बसों को सीज किया गया।

उधर, हरिद्वार में टीटीओ वरुण सैनी, रुड़की में अनिल नेगी और रविंद्र पाल सैनी की टीम ने अवैध रूप से संचालित पांच बसों को सीज किया। वहीं देहरादून और हरिद्वार में दो दिनों में बिना वैध प्रपत्रों, परमिट शर्तों का उल्लंघन कर अदायगी न करने पर 22 बसों पर चालान की कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *