एनएसएस स्वयं सेवकों ने चलाया जागरूकता अभियान
लोहाघाट (चंपावत)। राजकीय पीजी कॉलेज का सात दिनी विशेष एनएसएस शिविर जारी है। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वच्छता, शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि मुद्दों पर जागरूक किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्वाति बिष्ट और डॉ. सुनील कुमार के दिशा निर्देशन में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खूनाबोरा में चल रहे शिविर में स्वयंसेवक गांव में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। स्वयंसेवक स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हिंसा आदि मुद्दों पर जागरूकता रैली निकाल रहे हैं। बौद्धिक सत्र में डॉ. नीरज कांडपाल ने विधिक साक्षरता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उमेश पुनेठा, मीना मेहता, सुनील राय, राहुल सामंत, दीपांशु,रोजी, प्रियंका, निकिता, विशाखा आदि मौजूद रहे। संवाद