Fri. Nov 22nd, 2024

दून और नैनीताल की टीम ने जीता खिताब

परेड ग्राउंड में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से अंडर-17 और अंडर-19 बालिका वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का खिताब दून और नैनीताल की टीम ने जीता।शुक्रवार को परेड ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-17 बालिका वर्ग प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच हरिद्वार और नैनीताल के बीच खेला गया। इसमें नैनीताल की टीम ने 47-13 के स्कोर से जीत हासिल की।

दूसरा मैच देहरादून और बागेश्वर के बीच हुआ। इसमें दून के आगे बागेश्वर को 28-02 से हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता के तीसरे स्थान के लिए हरिद्वार और बागेश्वर की टीम आमने-सामने उतरी, इसमें हरिद्वार ने 26-05 के स्कोर से जीत हासिल की। प्रतियोगिता के अंत में दून और नैनीताल की टीम के बीच मैदान पर टक्कर हुई। इसमें दून ने 39-28 के स्कोर से खिताब अपने नाम किया। अंडर-19 बालिका वर्ग प्रतियोगिता क पहला सेमीफाइनल अल्मोड़ा और नैनीताल के बीच खेला हुआ। इसमें नैनीताल की टीम 34-31 से विजेता रही। दूसरा मैच देहरादून और चमोली के बीच खेला गया। इस मैच में चमोली की टीम को 34-06 से हार का सामना करना पड़ा। तीसरा मैच अल्मोड़ा और चमोली के बीच मुकाबला खेला गया, इसमें अल्मोड़ा की टीम 26-05 से विजयी रही। प्रतियोगिता का फाइनल मैच दून और नैनीताल के बीच खेला गया। इसमें दून की टीम ने 34-14 से जीत हासिल की। इस दौरान युवा कल्याण अनुभाग अधिकारी रानी शर्मा, सहायक निदेशक दीप्ती जोशी ने प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *