Fri. Nov 22nd, 2024

विंटर लाइन कॉर्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों रही धूम

मसूरी विंटर लाइन कॉर्निवाल के तीसरे दिन शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, आईटीबीपी कराटे शो, बैंड प्रस्तुति, ट्रेजर हंट और स्टार गेजिंग ने स्थानीय लोगों का मन मोह लिया। शहर में पहुंचे पर्यटक भी कार्यक्रमों के माध्यम से पहाड़ की लोक संस्कृति के गवाह बने और यादगार पलों को कैमरे में कैद किया। लंढौर चौक पर सारेगामा फेम कीर्ति के साथ स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मालरोड में स्केटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। साथ ही शहीद स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुपों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस मौके पर मसूरी महोत्सव समिति सचिव एवं एसडीएम डॉ. दीपक सैनी ने लोगों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कई पर्यटकों ने पर्यटक स्थल जॉर्ज एवरेस्ट में कार्टोग्राफी म्यूजियम पहुंचे और जार्ज एवरेस्ट की जीवनी के बारे में जानकारी जुटाई। गढ़वाल टैरेस में रोट्रेक्ट क्लब मसूरी ने ट्रेजर हंट कार्यक्रम आयोजित किया जिसका बच्चों, पर्यटकों ने खूब आनंद लिया।

लंढौर में ओपन माइक में नन्हे कलाकार भी दिखेलंढौर चौक में विंटर लाइन कार्निवाल के कार्यक्रम आयोजित किए गए। ओपन माइक में स्थानीय नन्हे कलाकारों और युवाओं ने गायन प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में स्थानीय व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर शिरकत की। मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि आगामी 2024 में लंढौर में मेला आयोजित होगा। मालूम हो कि लंढौर के व्यापारियों ने धरना देकर यहां कॉर्निवाल के कार्यक्रम न होने पर नाराजगी जताई थी।

बैंडों ने बांधा समा : लाइब्रेरी चौक पर भी सुबह 11 बजे फ्यूजन बैंड, राघव बैंड, होमगार्ड्स बैंड ने अपनी प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध किया। मालरोड में गढ़वाल टैरेस के पास रोट्रेक्ट क्लब द्वारा ट्रेजर हंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 20 लोगों ने प्रतिभाग किया। स्टार गेजिंग कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *