अल्मोड़ा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकासखंड भैंसियाछाना के रामलीला मैदान धौलछीना में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना यात्रा का उद्देश्य है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल होगा।
शुक्रवार को आयोजित शिविर में सांसद टम्टा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने अधिकारियों को हर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। शिविर में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, रीप परियोजना, उद्यान, बाल विकास, पेयजल, शिक्षा, पशुपालन, उद्योग, राजस्व, पर्यटन, उरेडा, सहकारिता सहित 26 विभागों ने स्टाॅल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान छह लाभार्थियों उज्ज्वला गैस कनेक्शन, एक महालक्ष्मी किट, एक व्हीलचेयर, चार कान की मशीन, 10 लाठियां बांटीं गईं। संचालन बीडीओ हेमचंद्र कांडपाल ने किया। इस दौरान सीडीओ आकांक्षा कोंडे, सहायक समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र कोहली, दीवान मेहता, केसर सिंह मेहरा सहित कई लोग मौजूद रहे।