Sun. Apr 27th, 2025

नववर्ष के जश्न के लिए वाया बाजपुर जाना होगा नैनीताल

काशीपुर। पुलिस प्रशासन ने थर्टी फर्स्ट पर नैनीताल व अन्य स्थानों के लिए विभिन्न राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए रूट प्लान तैयार किया है। इस दौरान शहर के प्रत्येक तिराहे और चौराहों पर सुगमता के लिए यातायात कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। क्षेत्र में सुबह 8 से रात 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर एसपी अभय सिंह ने नववर्ष पर नैनीताल समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए रूट प्लान बनाया है। इस दौरान नेशनल हाईवे पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वालों के साथ ही ओवरलोड और तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। यातायात अवरूद्ध होने की स्थिति में इंटरसैप्टर, जंबो मोबाइल और हॉक मोबाइल को इसे सुचारू करने के लिए तैनात किया गया है। इसके अलावा वर्तमान में एनएच पर निर्माण कार्य के चलते क्षेत्र में कर्मचारियों की डायवर्जन ड्यूटियां मय हैंड सैट लगाई गई है। एसपी सिंह ने बताया कि शहर की मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम से पत्राचार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *