दूधली-मोथरोवाला-डोईवाला के अधूरे डबल लेन निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाई गई डीपीआर शासन में ही उलझकर रह गई है। करीब 18.71 करोड़ की लागत से मार्ग निर्माण किया जाना है। करीब 13 किमी लंबे बाईपास केवल सात किमी चौड़ीकरण कर डबल लेन बनाया जाना है।
कुछ साल पहले लोक निर्माण विभाग ने डबल लेन का कार्य शुरू किया था। विभाग की ओर से दूधली होते हुए गन्ना सेंटर पेट्रोल पंप तक छह किमी मार्ग ही डबल लेन किया जा सका। इसके बाद डोईवाला तक बचे मार्ग का चौड़ीकरण लटक गया। इसके निर्माण के लिए लोनिवि ने 18.71 करोड़ की डीपीआर बनाकर शासन में भेजी है।
इधर मार्ग का चौड़ीकरण नहीं होने से सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं, लच्छीवाला टोल प्लाजा से टोल बचाने के लिए भारी वाहन इसी मार्ग का इस्तेमाल कर रहे है। जिससे मार्ग पर यातायात का अधिक दबाव है।
दूधली के समाजसेवी अजय कुमार ने अधूरे निर्माण को लेकर मानवाधिकार आयोग में याचिका दाखिल करने के अलावा पीएमओ में भी शिकायत की थी। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस लगातार मार्ग चौड़ीकरण की मांग उठा रही है। शासन की उपेक्षा से जनता में रोष है। वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्यमंत्री करन बोरा ने कहा कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शीघ्र धनराशि स्वीकृत कराने के लिए अनुरोध किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग की ओर से दूधली-मोथरोवाला-डोईवाला मार्ग के चौड़ीकरण व डबल लेन के लिए 18.71 करोड़ की डीपीआर भेजी गई है। सभी औपचारिकताओं को विभाग की ओर से पूरा कराया गया है। सभी अड़चनें दूर की जा चुकी है। उम्मीद है कि जल्द धनराशि स्वीकृत हो जाएगी। – सुरेंद्र सिंह नेगी, सहायक अभियंता, लोनिवि