सोलर स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं होने पर बिफरे जनप्रतिनिधि
मौलेखाल(अल्मोड़ा)। स्याल्दे विकासखंड सभागार में बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों, अधिकारियों की लापरवाही के चलते काम नहीं हो पा रहे हैं। कहा कि विधायक निधि से काटी गई सड़कों पर डामरीकरण नहीं हो रहा है। उन्होंने लंबे समय से उरेडा की तरफ से लगी सोलर स्ट्रीट लाइट की खराबी पर नाराजगी जताई और उन्हें जल्द ठीक करने की मांग की। शुक्रवार को विकासखंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख करिश्मा टम्टा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सड़क, बिजली, पानी के मुद्दे छाए रहे। बैठक में शामिल सदस्यों ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में स्थापित सोलर स्ट्रीट लाइट खराब हैं। इनका लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। कई बार मांग के बाद भी खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक नहीं किया जा रहा है। बैठक में सदस्यों ने लोनिवि को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों की हालत दयनीय है। अधिकतर सड़कें गड्ढों से पटी हैं और इनमें डामर न कर इन्हें मिट्टी से पाटने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विधायक निधि से काटी गई सड़कों को विभाग को हस्तांतरित करना चाहिए और इन पर जल्द डामरीकरण की कार्रवाई होनी चाहिए। सदस्यों ने गांवों के रास्तों को ठीक करने की भी मांग की। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि हरी राम आर्या, डीडीओ संतोष पंत, तहसीलदार दिवान गिरी, बीडीओ भीम सिंह नेगी, बीईओ वंदना रौतेला, प्रधान संगठन के अध्यक्ष कुंदन लाल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।