20 जनवरी तक सभी समितियों कंप्यूटरीकृत किया जाएगा

चंपावत। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को सहकारिता विभाग के संयुक्त निबंधक मंगला प्रसाद त्रिपाठी ने बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी समितियों को 20 जनवरी तक कंप्यूटराइज किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग की ओर से चलाई जा रही मिलेट मिशन योजना, ऋण वसूली, सीएससी सेंटर, जन औषधि केंद्रों आदि का लोगों तक लाभ पहुंचाएं। कार्यक्रम का संचालन महेश बोहरा और शोमित अग्रवाल ने किया। इस मौके पर जिला सहायक निबंधक सुभाष चंद्र गहतोड़ी. दिग्विजय सिंह, नलिन विश्वकर्मा, लोकेश जोशी आदि मौजूद रहे। संवाद