पौड़ी से खेड़ाखाल के लिए बस सेवा शुरू
पौड़ी। जिला मुख्यालय पौड़ी से खेड़ाखाल के लिए बस सेवा शुरू हो गई है। यह बस सेवा कोविडकाल में बंद हो गई थी जिसे जीएमओ प्रशासन ने जनता की मांग पर फिर से सुचारु कर दिया है। सोमवार को पौड़ी-खेड़ाखाल बस सेवा पौड़ी से दोपहर 2:30 बजे रवाना हुई जो मांडाखाल, चौबट्टा, खिर्सू होते हुए खेड़ाखाल पहुंची। अब बस मंगलवार को सुबह 8 बजे पौड़ी आएगी। वहीं जीएमओ के पौड़ी स्टेशन प्रभारी अरुण रावत ने बताया कि पौड़ी खेड़ाखाल बस सेवा कोविडकाल में बंद हो गई थी, जिसे जनता की मांग पर शुरू कर दिया गया है। उन्होंने सेवा के रूप पर आने वाले गांवों के ग्रामीणों से बस सेवा का लाभ उठाने का आह्वान किया। स्टेशन प्रभारी रावत ने बताया कि सेवा के शुरू होने पर यात्रियों में खुशी का माहौल है।