Fri. Nov 22nd, 2024

भारत दौरे पर जोनाथन ट्रॉट ही होंगे अफगानिस्तान के कोच, दमदार वर्ल्ड कप परफॉर्मेंस से बढ़ा कॉन्ट्रैक्ट

जनवरी के दूसरे हफ्ते में भारत दौरे पर आ रही अफगानिस्तान टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी एक बार फिर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट के कंधे पर ही होगी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनका कार्यकाल पूरे एक साल के लिए बढ़ा दिया है. अब वह इस पूरे साल अफगानिस्तान के कोच बने रहेंगे. जोनाथन ट्रॉट 18 महीने पहले अफगानिस्तान के हेड कोच बने थे. इस डेढ़ साल के कार्यकाल में उन्होंने अफगान टीम को बड़ी सफलताएं दिलाई. सबसे ज्यादा कामयाबी हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप 2023 के दौरान आई, जब अफगानिस्तान ने एक के बाद एक बड़ी टीमों को धूल चटाई. वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड को हराया था. वह ऑस्ट्रेलिया को भी शिकस्त देने के करीब थी लेकिन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान से यह जीत छीन ली थी. अफगान टीम के इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद ही यह तय हो गया था कि बतौर कोच ट्रॉट का कॉन्टैक्ट बढ़ाया जाएगा. ट्रॉट के गाइडेंस में अफगानिस्तान ने 23 वनडे मैचों में से 8 में जीत दर्ज की. इसमें वर्ल्ड कप के दमदार प्रदर्शन के साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र वनडे सीरीज जीत शामिल रही. इस दौरान अफगानिस्तान ने 26 टी20 इंटरनेशनल भी खेले. यहां उसे 11 में सफलता हासिल हुई. ट्रॉट की कमान में ही अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को एकमात्र टी20 सीरीज में भी पटखनी दी.

एशेज 2010-11 के हीरो रहे हैं ट्रॉट
जोनाथन ट्रॉट इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 3835 रन बनाए. साल 2010-11 की एशेज सीरीज जीत में उन्होंने अहम किरदार निभाया था. वनडे क्रिकेट में भी ट्रॉट ने 51 की लाजवाब औसत से 2819 रन बनाए. साल 2015 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *