विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण:महिला रोग विशेषज्ञ की कमी आई सामने, व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश
लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने बीती रात को सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। विधायक ने चिकित्सकीय टीम को व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भाकर निरीक्षण के दौरान अलग-अलग वार्डों में पहुंचे और मरीजों से बातचीत की।
शहर के सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखने के लिए विधायक मुकेश भाकर ने नए साल के पहले दिन निरीक्षण किया। भाकर रात करीब आठ बजे के लगभग सरकारी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान भाकर ने अलग-अलग वार्डों में जाकर मरीजों से मुलाकात की और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। विधायक ने यहां पर सफाई, रोशनी, इलाज से जुड़ी व्यवस्थाएं देखी। पीएमओ डॉ.कमलेश कस्वा ने इन व्यवस्थाओं को लेकर विधायक को जानकारी दी। चिकित्सकों के राउंड को लेकर मरीजों से बातचीत की।
करीब आधे घंटे तक अस्पताल परिसर में भाकर ने निरीक्षण किया। अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती डाबड़ी निवासी दीपाराम से विधायक ने बात कर अस्पताल की कार्यशैली के बारे में पूछा। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन ने महिला रोग विशेषज्ञ के रिक्त पद को लेकर अवगत करवाने पर भाकर ने जल्द ही समस्या के समाधान करवाने का आश्वासन दिया।