Thu. Nov 21st, 2024

आवासीय छात्रावास के लोकार्पण पर सीएम धामी ने की घोषणा, प्रदेश के 11 हाईस्कूल होंगे उच्चीकृत

प्रदेश के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास के निकट के 11 हाईस्कूलों को इंटर कालेज के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास कौलागढ़ के भवन का लोकार्पण करते हुए यह घोषणा की। सबसे अधिक पांच विद्यालय हरिद्वार, एक अल्मोड़ा, दो टिहरी, दो उत्तरकाशी और एक विद्यालय देहरादून जिले का है। मुख्यमंत्री ने कहा, छात्रावास भवन का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर है। उनके जीवन से हमें ऊर्जा, परिश्रम और संकल्प से ही महान कार्य करने की सीख मिलती है। राज्य में कमजोर, पिछड़े, अनाथ एवं संसाधनविहीन बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए इस तरह के 13 छात्रावास संचालित हैं, जिनमें 1,000 बच्चों के लिए मुफ्त व्यवस्थाएं की गई हैं। कहा, बालिकाओं के लिए 40 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास अलग से संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें सभी सुविधाएं मुफ्त हैं। सीएम ने कहा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावासों में रह रहीं बालिकाओं ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। साधनविहीन एवं कमजोर पृष्ठभूमि की इन बालिकाओं का श्रेष्ठ प्रदर्शन करना इस बात का प्रमाण है कि हमारी बालिकाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है।

कहा, आवश्यकता है तो केवल इन्हें समुचित अवसर एवं सही मार्गदर्शन देने की। कहा, बेटियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कराना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते उनकी कोशिश है कि राज्य के हर बच्चे को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध करा सकें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा, उन्हें जो मन से अच्छा लगे वो कॅरियर चुनें, क्योंकि बिना रुचि के आप कोई सफल काम नहीं कर सकते।
कहा, अपनी रुचि के अनुसार हम आगे बढ़ते हैं तो जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। इस मौके पर विधायक सविता कपूर, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, निदेशक एससीईआरटी वंदना, निदेशक बेसिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट, अपर राज्य परियोजना निदेशक मुकुल सती, सीईओ प्रदीप कुमार रावत, मदन मोहन जोशी आदि मौजूद रहे। संचालन बीपी मैंदोली ने किया।

सीएम धामी ने कहा, हर बच्चे को शिक्षा मिले यह सरकार की प्राथमिकता है। मुख्य सेवक के रूप में और एक अभिभावक के रूप में वह बच्चों के साथ हैं। बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए जो प्रयास करने होंगे, जो संकल्प लेना होगा वह उससे पीछे नहीं हटेंगे।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास कौलागढ़ के जिस भवन का लोकार्पण किया गया, मुख्यमंत्री ने पिछले साल उस भवन का शिलान्यास किया था। विभागीय अधिकारियों ने कहा, यह भवन चार करोड़ नौ लाख 40 हजार रुपये की लागत से बना है। जो एक साल से कम समय में बनकर तैयार हुआ। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इस छात्रावास के बच्चों को ड्रेस और कंबल दिए। वहीं, कुछ मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया।
सीएम की घोषणा से अल्मोड़ा जिले का राउमावि चगेठी इंटर कालेज के रूप में उच्चीकृत होगा। इसके अलावा हरिद्वार का राउमावि बांदीवाला, राउमावि हरजौली जट, राउमावि रानीमजरा, राउमावि गोवर्धनपुर और राउमावि अकबरपुर ऊद, टिहरी जिले का राउमावि आमपाटा, राउमावि कौशल, उत्तरकाशी का राउमावि गंगाणी, राउमावि कंडियाल गांव और देहरादून जिले के राउमावि बनियावाला को इंटर कॉलेज के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *