Fri. Nov 22nd, 2024

बिना फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बनाई थी जगह, 132 साल में पहली बार हुआ था ऐसा

11 जनवरी 2009 को डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल डेब्यू किया था. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिली थी. यहां दिलचस्प बात यह थी कि बिना फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई नेशनल टीम में एंट्री कर ली थी. यह 132 साल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका था, जब कोई खिलाड़ी बिना फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अनुभव के राष्ट्रीय टीम में शामिल हो रहा था. डेविड वॉर्नर ने 23 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने ऐसी पारी खेली, जिसने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया. अपने डेब्यू मैच में वॉर्नर ने 43 गेंद पर 89 रन जड़े. अपनी पारी में उन्होंने 6 छक्के और 7 चौके जमाए. वह अपने डेब्यू मैच में ही ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ भी चुने गए. टी20 की इस धमाकेदार पारी ने ही उन्हें जल्द ही वनडे टीम में भी जगह दिला दी. सात दिन बाद उन्हें वनडे डेब्यू का मौका मिल गया था. डेविड वॉर्नर ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू के दो महीने बाद पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला. ताबड़तोड़ अंदाज में क्रिकेट खेलने वाले डेविड वॉर्नर ने इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने में थोड़ा ज्यादा वक्त जरूर लगाया लेकिन जब एक बार उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाई तो इसके बाद उन्होंने पीछे मूढ़ कर नहीं देखा. डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में लाजवाब ओपनर साबित हुए. उनके आंकड़े देखें तो पता चलेगा कि जब से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया है, तब से लेकर अब तक क्रिकेट जगत में उनके समकक्ष टेस्ट ओपनर नहीं आया है. उन्होंने इन बीते 13 सालों में बतौर सलामी बल्लेबाज जितने शतक जड़े, उतने शतक किसी अन्य टीम के सलामी बल्लेबाज नहीं जड़ पाए. डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 111 मुकाबले खेले. यहां उन्होंने 44.58 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 8695 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 36 अर्धशतक ठोंके. टेस्ट क्रिकेट में वह तिहरा शतक भी जमा चुके हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 335 रन रहा है. वनडे और टी20 में भी वॉर्नर का बल्ला खूब चला है. वॉर्नर ने 161 वनडे में 45.30 की औसत से 6932 रन और 99 टी20 मैचों में 32.88 की औसत से 2894 रन बनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *