Fri. Nov 22nd, 2024

विधायक ने चल्थियां, गड्यूड़ा और खरही में सुनी जन समस्याएं

चंपावतध्लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने पाटी विकासखंड के खरही, चल्थियां, गड्यूड़ा आदि गांवों का भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और लंबित समस्याओं के निस्तारण की मांग की। खरही और चल्थियां गांव के लोगों ने उन्हें सड़क सुविधा से जोडऩे की मांग करते हुए सड़क के अभाव में हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। विधायक ने मांग को जायज ठहराते हुए जमीन उपलब्ध करवाए जाने पर सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने चल्थियां गांव के गुरु गोरखनाथ मेला स्थल सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से बनवाने साथ ही गड्यूड़ा में रोड से प्राथमिक विद्यालय के लिए सीसी मार्ग की घोषणा की। चल्थियां गांव में विधायक ने गोरखनाथ मेला स्थल और खरही कृष्ण लीला मंच पर चैनल गेट और टिनशेड सौंदर्यीकरण निर्माण विधायक निधि से करवाने घोषणा की। विधायक के साथ भोला सिंह बोहरा, सुभाष चंद्र, कुंदन बोरा, भगवान परवाल, लक्ष्मण मेहता, यशवंत सिंह, भगवान सिंह, हुकम सिंह, पुष्कर सिंह, रतन सिंह, मोहन सिंह, दीपक सिंह, ललित कुंवर, सतीश कुमार, घनश्याम भट्ट, कैलाश राम, दीपक भट्ट, रमेश मथेला, तुलसी प्रसाद शर्मा, चंद्र शेखर, भुवन राम,रघुवर सिंह आदि मौजूद रहे।
बाद में विधायक नें लोहाघाट बाजार का भ्रमण कर व्यापारियों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ भट्ट, नगर अध्यक्ष नवीन जोशी, विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा, प्रकाश माहरा, भुवन चौबे, शैलेेंद्र राय, प्रकाश साह, देवेंद्र राय, प्रदीप देव, बल्लू माहरा, किशन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *