मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए निकाली जागरूकता रैली
पब्लिक इंटर कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष आवासीय शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियों ने नगर में जागरूकता रैली आयोजित की। रैली के माध्यम से लोगों को नशाखोरी का विरोध करने, मतदान करने और प्लास्टिक पालिथिन का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया। सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर स्थल आर्यनगर मंदिर परिसर से जनजागरूकता रैली प्रारंभ हुई। रैली के नगर चौक, मिस्सरवाला, कोतवाली आदि विभिन्न क्षेत्रों से होकर वापस शिविर स्थल पर पहुंचकर समाप्त हो गई। कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक एचएस पंखोली ने छात्र-छात्राओं से कहा कि जागरूकता से ही समाज से नशाखोरी जैसी बुराइयों को दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम अधिकारी विवेक बधानी ने कहा कि रैली का मकसद लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने से लेकर प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने को लेकर लोगों को जागरूक करना था। इस दौरान पूजा जोशी, सुदेश सहगल, संजू थापा, शिफा, ईशु, नरगिस, अतुल, रामबाबू आदि मौजूद रहे।