लघु उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार से जुड़ेंगे बेरोजगार
काशीपुर। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) लोगों के लिए स्वरोजगार के नए द्वार खोल रही है। इसके तहत फ्लोर मिल, धान कुटाई मिल, डेयरी फार्म, तेल पेराई केंद्र, खाद्य आधारित लघु उद्योग लगाकर लोग अपना संस्थान शुरू कर सकते हैं। ऊधमसिंह नगर जिले में चालू वित्त वर्ष के अंतर्गत 58 लोगों को ऐसे संस्थान खुलवाने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से 26 के आवेदन स्वीकार करने के साथ ही बैंक से भी उनका ऋण स्वीकृत कर दिया गया है। जिला मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म एवं खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत कोई भी ऐसा लघु उद्योग लगाया जा सकता है जिसकी लागत तीन लाख से कम न हो, इसमें कम से कम 35 प्रतिशत अथवा अधिक से अधिक 10 लाख रुपये तक अनुदान मिलता है। संबंधित विभाग से आवेदन करने के साथ ही सभी दस्तावेजों को पूरा कर बैंक से ऋण प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के 26 अभ्यर्थियों के आवेदन मंजूर हो चुके हैं, उनके उद्योग स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। सरकार की स्वरोजगार को बढ़ावा देने की संकल्पना के अंतर्गत इस योजना को धरातल पर उतर जा रहा है। अन्य लोगों के आवेदन भी विभाग को प्राप्त हो चुके हैं और उनकी काउंसलिंग की जा रही है।