Mon. Nov 25th, 2024

12 महीने बाद पहला मैच खेल रहे नडाल की जीत से वापसी, कोको गॉफ और नोवाक जोकोविच भी अपने मैच जीते

स्पेन के राफेल नडाल ने ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस में पूर्व नंबर तीन डोमिनिक थिएम को 7-5, 6-1 से हरा दिया। उनके खेल से ऐसा नहीं लगा कि वह लगभग 12 महीने के लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। बाइस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल ने पिछले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे दौर में बाहर होने के बाद इलीट स्तर पर कोई भी मैच नहीं खेला था। पूर्व नंबर एक सैंतीस साल के नडाल ने सिर्फ छह बेजा गलतियां की और पहले सेट में अपनी सर्विस पर केवल तीन अंक गंवाए। उन्होंने अंतिम नौ में से आठ गेम जीतते जीत दर्ज कर ली। इस समय दुनिया में 672 वीं रैंकिंग पर मौजूद और इस टूर्नामेंट में वाइल्डकार्ड से प्रवेश पाने वाले राफेल को कूल्हे की चोट के बाद लंबे समय रिहैबिलिटेशन (फिटनेस की प्रक्रिया) से गुजरना पड़ा है। अन्य मैच में 51वीं रैंकिंग के जर्मनी के यानिक हनफमैन ने पांचवीं वरीय सेबेस्टियन कोर्डा को 7-5, 6-4 से हराया।

महिला वर्ग में 2020 की ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता सोफिया केनिन को 113वीं रैंकिंग की 34 साल की एरिना रोडिनोवा ने दूसरे दौर में 7-5, 7-6 से हराया। केनिन अपनी सर्विस के समय हमेशा दबाव में रहीं। हालांकि उनके पास दोनों सेट में वापसी का मौका था। एरिना कभी शीर्ष सौ में शामिल नहीं रही हैं। राफेल नडाल ने कहा “मेरे लिए यह दिन काफी जज्बाती और महत्वपूर्ण है। पिछले 12 महीने उनके कॅरिअर के सबसे मुश्किल दिनों में रहे हैं।”

यूएस ओपन चैंपियन कोको गॉफ ने साल की शुरुआत जीत से करते हुए ऑकलैंड टेनिस क्लासिक में हमवतन अमेरिकी क्लेरे लियू को सीधे सेटों में 6-4,6-2 से हराया। गॉफ ने पिछले यूएस ओपन के फाइनल में आर्यना सबालेंका को हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खेला था। उन्होंने कहा कि सीजन की शुरुआत जीत से करना अच्छा है। मैं अपने खेल से खुश हूं। जीत के लिए जो चीज जरूरी थी वो मैंने की। पूर्व नंबर एक कैरोलीन वोज्नियाकी को एलिना स्वितोलिना से 4-6, 3-6 से हार का सामना पड़ा। वोज्नियाकी ने तीन साल टेनिस से दूर रहने के बाद पिछले साल ही वापसी की है।

नोवाक जोकोविच ने कलाई के दर्द से उबरते हुए चेक गणराज्य के जिरि लेहेका को 6-1, 6-7, 6-1 से हराया जिसकी मदद से सर्बिया ने युनाइटेड कप मिश्रित टीम टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अन्य मुकाबलों में चिली ने यूनान को 2-1 से हराया। अब यूनान को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए कनाडा को हराना होगा। वहीं गत चैंपियन अमेरिका को 2-1 से हराकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। मैथ्यू एबडेन और स्टोर्म हंटर ने मिश्रित युगल में जेसिका पेगुला और राजीव राम को 6-3, 6-1 से हराया। ऑस्ट्रेलिया 18 देशों के मिश्रित टीम टूर्नामेंट में ग्रुप सी में शीर्ष पर रहा। इससे पहले एलेक्स डि मिनौर ने टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 6-2 से हराकर ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से बढ़त दिला दी थी। लेकिन पेगुला ने एला टोमजानोविच को 7-6, 6-3 से मात देकर बराबरी दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *