Sun. Apr 27th, 2025

राशनकार्ड को जन आधार कार्ड से जुड़वाना जरूरी

बाड़मेर | जिले में उचित मूल्य दुकानों से राशन प्राप्त करने वाले पात्र उपभोक्ताओं को अपना जन आधार अपने राशन से 7 दिवस के भीतर मैपिंग करवाना आवश्यक हैं। जिससे उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत निशुल्क गेंहूं मिलता रहे।

जिला रसद अधिकारी बाड़मेर ने बताया कि राशन डीलर राशन वितरण करते समय पात्र उपभोक्ताओं से उनके जन आधार पर प्रति प्राप्त कर अपने मोबाइल पर एससीएम पोर्टल पर उपलब्ध राशनकार्ड एवं जनाधार मैपिंग में जाकर आवश्यक सूचनाओं को अंकन करते हुए मैपिंग से शेष रहे पात्र परिवारों एवं उनके सदस्यों की मैपिंग करना सुनिश्चित करे।

मैपिंग से शेष रहे लाभार्थियों की सूची उक्त पोर्टल पर लॉगिन करने पर प्राप्त की जा सकती हैं। पृथक से प्रत्येक उचित मूल्य दुकानवार सूचियां तैयार कर संबंधित उचित मूल्य दुकानदारों के मोबाइल पर भिजवा दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *