Fri. Nov 1st, 2024

जिला अस्पताल में दूरबीन से कान के पर्दे का ऑपरेशन:ईएनटी ऑपरेशन के लिए मरीजों को नहीं जाना होगा बाहर

धौलपुर  जिला अस्पताल धौलपुर में पहली बार दूरबीन विधि से कान के पर्दे का सफल ऑपरेशन किया गया है। अभी तक ईएनटी (नाक, कान ,गला) की समस्या से पीड़ित मरीजों को ऑपरेशन करने के लिए धौलपुर जिला अस्पताल से रेफर किया जाता था। असिस्टेंट प्रोफेसर ईएनटी डॉक्टर मनीषा के धौलपुर ज्वाइन करने के साथ ही जिला अस्पताल में ईएनटी से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो गई है।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनीषा ने बताया कि जिला अस्पताल में ईएनटी से पीड़ित मरीज के ऑपरेशन के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं थे। ऐसे में भैंसाख गांव की रहने वाली महिला अनीता (29) पत्नी कमल किशोर दोनों कान की पर्दे में छेद होने पर साथ उनके पास ऑपरेशन के लिए आई। महिला की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने पर्सनल संसाधनों के साथ जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में महिला के बांए कान का दूरबीन की विधि से सफल ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के दौरान ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. पवन खंडेलवाल के साथ महज डेढ़ घंटे में एक महिला के कान के पर्दे का ऑपरेशन किया गया।

असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया कि पहला सफल ऑपरेशन होने के बाद उन्होंने अपने ही संसाधनों से जिला अस्पताल में कान के पर्दे, नाक की टेढ़ी हड्डी और नाक में बढे़ हुए मांस की समस्या से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल को ईएनटी ऑपरेशन से संबंधित संसाधन उपलब्ध हो जाएंगे, जिसके बाद ईएनटी की हर समस्या से पीड़ित मरीज का जिला अस्पताल में ही ऑपरेशन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *