कल से बदलेगा मौसम! कड़ाके की ठंड के बीच होगी बारिश और बर्फबारी, अलर्ट जारी
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का इंतजार अगले सप्ताह तक पूरा हो सकता है। नौ जनवरी को पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी होने से ठंड बढ़ने के आसार हैं। हालांकि बारिश होने से मैदानी इलाकों में कोहरे और गलन वाली ठंड से राहत मिलेगी। वहीं, आज ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, हल्द्वानी में कड़ाके की सर्दी और कोहरे के कारण मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रविवार सुबह रामपुर रोड पर घने कोहरे के कारण सदृश्यता काफी कम रही। वाहन चालकों को दस मीटर से आगे कुछ नजर नहीं आ रहा था। इस कारण सुबह नौ बजे तक चालक हेडलाइट जलाकर वाहन चलाने को लेकर मजबूर रहे। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले शनिवार को अधिकतम तापमान 17.0 और न्यूनतम 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार सोमवार को हल्के कोहरे और आंशिक बादलों के बीच मौसम साफ रहेगा।