श्रीनगर। मुख्य बस अड्डा श्रीनगर के समीप ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे किनारे चोक नालियों को नगर निगम ने जीसीबी लगाकर सफाई करवाई।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे किनारे एनएच खंड श्रीनगर ने पानी और सीवर की निकासी के लिए नालियां बनाई है, लेकिन गत कुछ दिनों से श्रीनगर के मुख्य बस अड्डे के समीप नालियां चोक होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। गंदे पानी से उठ रही बदबू से लोगों का सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया, जिस पर नगर निगम श्रीनगर ने रविवार को जेसीबी लगाकर नाली की सफाई करवाई। इस दौरान कई जगह से नालियों को तोड़ा गया। नगर आयुक्त श्रीनगर नुपूर वर्मा ने बताया कि एनएच की लापरवाही के चलते नालियां चोक हुई हैं। कई स्थानों पर नाली निर्माण के दौरान लगाए गए लोहे की सैटरिंग मिली है, जिन्हें निर्माण के बाद नहीं निकाला गया। यही सैटरिंग अब नाली चौक होने का कारण बन रही है। शहर के अन्य हिस्सों में नालियां चोक होने की प्रमुख वजह भी यही सैटरिंग सामने आई है, जिसे देखते हुए नाली की सफाई के लिए एनएच को नोटिस जारी किया जाएगा।