पौने तीन करोड़ से भव्य बनेगा यूआईआरडी का ऑडिटोरियम
रुद्रपुर। उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान (यूआईआरडी) में अधूरे पड़े ऑडिटोरियम के दिन बहुरने जा रहे हैं। भारत सरकार की मिसिंग लिंक योजना के तहत ऑडिटोरियम के लिए दो करोड़ 88 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। यूआईआरडी को एक करोड़ 15 लाख रुपये की पहली किस्त मिल चुकी है। यूआईआरडी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, ग्राम्य विकास विभाग के कर्मचारियों के रिफ्रेशर कोर्स के साथ ही दूसरे विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। कई अंतरराज्जीय और अंतर राष्ट्रीय बैठकों का आयोजन भी यहां होता रहा है। संस्थान परिसर में एक दशक पहले ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया था लेकिन स्टीमेट के बाद कई अन्य कार्य जुड़ने के चलते बजट की कमी पड़ गई और ऑडिटोरियम पूरा नहीं बन सका था।इधर संस्थान के निदेशक ने ऑडिटोरियम को भव्य बनाने की कवायद की और मिसिंग लिंक योजना में ऑडिटोरियम का प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव को भारत सरकार ने मंजूर कर लिया है। निदेशक आरडी पालीवाल ने बताया कि बजट से ऑडिटोरियम का पुनर्निर्माण किया जाएगा। यहां 500 लोगों की क्षमता के अनुसार कुर्सियां लगाने के साथ ही साउंड सिस्टम और अन्य कार्य किए जाएंगे। ऑडिटोरियम में बड़ी कार्यशालाओं के साथ ही बड़े सरकारी कार्यक्रम भी हो सकेंगे। बजट की पहली किस्त मिलने के बाद अब निर्माण एजेंसी चयनित करने की दिशा में कार्यवाही की जाएगी। कोशिश की जाएगी कि जल्द इसका कार्य शुरू किया जाए।