सिडकुल की फैक्टरी में दूसरी बार पकड़ा गया प्रतिबंधित प्लास्टिक
रुद्रपुर। सिडकुल की एक फैक्टरी पर नगर निगम, प्रदूषण बोर्ड, राजस्व और पुलिस ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक पकड़ा है। टीम को फैक्टरी के भीतर एक हजार कट्टों में भरी पॉलीथिन के तैयार कैरीबैग के साथ ही बड़ी मात्रा में कच्चा माल मिला है। मुनाफे के लिए इंडस्ट्रीयल पैकेजिंग की आड़ में प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरीबैग बनाकर बाजार में सप्लाई की जा रही थी। इस पर टीम ने फैक्टरी को सील कर दिया है। प्रदूषण बोर्ड की ओर से फैक्टरी मालिक पर दस लाख रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। एक साल पहले भी फैक्टरी पर छापा मारकर पांच टन प्रतिबंधित प्लास्टिक पकड़ा था। रविवार शाम नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी की अगुवाई में संयुक्त टीम ने सिडकुल के सेक्टर 11 में जय दुर्गा पैकर्स फैक्टरी पर छापा मारा। टीम ने जब फैक्टरी की जांच की तो वहां सिंगल यूज प्लास्टिक से तैयार बड़ी संख्या में कैरीबैग मिले, जिनको बाजार में सप्लाई के लिए कट्टाें में भरा गया था। इस दौरान फैक्टरी के मालिक भी वहां पर मौजूद रहा। नगर आयुक्त दुर्गापाल ने बताया कि पिछले साल भी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक मिलने पर फैक्टरी को सील करने के साथ ही पांच लाख रुपये जुर्माना लगाया गया था।
फैक्टरी मालिक ने इंडस्ट्रीयल पैकेजिंग के नाम पर सील खुलवा दी थी और इसकी आड़ में प्रतिबंधित सामग्री तैयार करा रहा था। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी गोस्वामी ने बताया कि फैक्टरी को मय सामान सील कर दिया गया है। फैक्टरी मालिक पर दस लाख रुपये के जुर्माने के साथ ही ईपीआर गाइडलाइन के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। वहां पर तहसीलदार दिनेश कुटौला सहित अन्य मौजूद रहे।