अस्पताल में बने नशा मुक्ति केंद्र का संयुक्त दौरा किया
पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (पिथौरागढ़) के अंतर्गत गठित विशेष ड्रग इकाई के सदस्यों ने जिला अस्पताल में स्थापित नशा मुक्ति केंद्र का संयुक्त रूप से दौरा किया। केंद्र में मौजूद काउंसलर फूलमती ह्यांकी ने विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव विभा यादव को जरूरी जानकारी से अवगत कराया। वहां पैनल अधिवक्ता विजेता माहरा मौजूद रहीं। इधर विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ता विजेता माहरा ने पंडा में आयोजित मेले में उपस्थित जनता को नशे से होने वाली बीमारियों, बचाव, रोकथाम के संबंध में जानकारी दी। मेले में मौजूद महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों से अवगत कराया गया। मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के सामंजस्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जनपद में चिह्नित कूड़ा बीनने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया।