साढ़े तीन हजार लोगों को मिला आयुष्मान योजना से इलाज का लाभ
चंपावत। जिले में साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों को वित्तीय वर्ष में आयुष्मान योजना से इलाज का लाभ मिला है। 6359 लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी हुए हैं। वर्ष 2018 से संचालित योजना के तहत अब तक जिले में 1,25,699 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। जिले के जिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय और सीएचसी लोहाघाट में अप्रैल से दिसंबर 2023 तक 6359 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। जो पिछले वर्षों के मुकाबले अधिक हैं। योजना के तहत कार्ड धारकों का पांच लाख तक का मुफ्त इलाज भर्ती होने पर किया जाता है। आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक आशीष सिंह निमवाल ने बताया कि लोग अब आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनाने के लिए लगातार आ रहे हैं। इस वर्ष योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले लोग इस बार अधिक संख्या में कार्ड बनाने आए हैं। योजना के तहत कार्ड बनाने के लिए व्यक्ति को राशन और आधार कार्ड लाना अनिवार्य होता है। स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह नौ से तीन बजे तक आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा सीएससी केंद्र में भी आधार कार्ड बना सकते हैं।