कॉर्बेट फॉल में अब साइकिलिंग का लुत्फ भी उठाएंगे पर्यटक

कालाढूंगी। रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज के नया गांव स्थित कार्बेट फॉल आने वाले पर्यटक जल्द यहां साइकिलिंग का आनंद भी ले पाएंगे। फॉल के अंर साइकिलिंग ट्रैक के लिए वन विभाग ने 40 लाख रुपये का बजट पास कर दिया है। इस राशि से साइकिलिंग ट्रैक के साथ ही पर्यटकों के लिए पिकनिक स्पॉट भी बनाए जाएंगे। हर साल कॉर्बेट फॉल में प्रकृति का आनंद लेने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं। कई पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के बीच साइकिलिंग के शौकीन भी होते हैं। साथ ही जंगल के बीच यह अनुभव अन्य पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करेगा। इसे देखते हुए वन विभाग 1.2 किलोमीटर लंबा साइकिलिंग ट्रैक विकसित करने जा रहा है जो मुख्य गेट से झरने के करीब तक बनाया जाएगा। एसडीओ किरण शाह ने बताया कि यहां पर्यटकों के लिए 10 साइकिल रखी जाएंगी। फॉल के अंदर नहाने के लिए तालाब बनाने के साथ ही बच्चों के लिए मनोरंजन का स्पॉट भी बनाया जाएगा। इससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा और विभाग के राजस्व में भी वृद्धि होगी।