मंत्री ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण
श्रीनगर। दो दिवसीय गढ़वाल भ्रमण के पहले दिन सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में बन रहे हैलीपैड के साथ स्टेडियम और स्टेडियम तक जाने वाली सड़क और पार्किंग निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापरक निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहकारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास कुकरेती, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी, भाजपा व्यापार सभा जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, कुशलानाथ, मंडल महामंत्री संजय गुप्ता, गणेश भट्ट मौजूद रहे। वहीं मंत्री ने दिखोल्यूं के बूथ नंबर 133 में भाजपा के दीवार लेखन कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।