मंत्री ने किया 42 बेड के पीकू वार्ड का लोकार्पण

श्रीनगर। चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बेस अस्पताल श्रीकोट में तीन करोड़ 55 लाख की लागत से बने पीकू वार्ड का लोकार्पण किया। मंत्री ने 1 करोड़ 60 लाख सात हजार की लागत से मेडिकल कॉलेज व बेस चिकित्सालय में भवनों, हॉस्टलों के रंगरंगोन, ओपन जिम खोलने, सुरक्षा दीवार, रास्तों की मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट (पीकू) बनने से बेस चिकित्सालय में बच्चों को बेहतर उपचार मिलेगा। आठ बेड हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) व 30 बेड ऑक्सीजन युक्त रहेंगे। प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बेस चिकित्सालय को सुविधाजनक बनाने के लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया।