*सर्द मौसम में वरदान बनी @ अदानी की स्वास्थ्य सेवा*
बारां, कड़ाके की हाड़ कपाती ठंड में जहाँ आमजन घरो से बाहर भी नही निकल पा रहे एवं हीटर एवं अलाव तापकर अपने आप को सुरक्षित कर रहे है । ऐसे सर्द मौसम में भी अदानी की स्वास्थ्य सेवा का लोगो को अपने गाँव मे घर बेटे स्वास्थ्य लाभ मिल रहा हैं ।
घने कोहरे के कारन लोग अपने वाहनों से इधर – उधर भी नही आ जा पा रहें है । वही अदानी चल चिकित्सा टीम के सदस्य अनवरत ऐसे मौसम में भी लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु नियत समय अनुसार गावो में पहुँच रहे हैं ।
अदानी प्लांट हैड प्रमोद सक्सेना एवं अदानी फाउंडेशन हैड गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ्य लाभ पहुचाने हेतु अनवरत पिछले 11 वर्षों से चल चिकित्सा इकाई द्वारा लोगो को घर बैठे स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिसमे अदानी फाउंडेशन चिकित्सा टीम द्वारा निर्धारित समय एवं स्थान अनुसार गाँवो में पहुचकर आमजन को स्वास्थ्य परामर्श एव दवाइयां दी जा रही हैं ।
स्वास्थ्य परियोजना अधिकारी एवं चल चिकित्सा इकाई प्रभारी दीपक मालवीय ने बताया कि ऐसे मौसम में जब कि लोग घरों से बाहर भी निकल पा रहे हैं वही हमारी चिकित्सा यूनिट प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से साय 6 बजे तक 5 गाँवो का भ्रमण कर लगभग 150 – 200 लोगो को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही हैं !
क्योंकि ऐसे सर्द मौसम में स्वास्थ्य सबंधी समस्याएं बनी हुई हैं एवं लोगो को समय रहते उपचार की आवश्यकता है, अभी चल रहे मौसम में घने कोहरे के कारण बच्चो व बुजुर्गों को भी वाहनों से इधर उधर परामर्श हेतु ले जाना सम्भव नही है अतः गाँवो में आमजन भी चल चिकित्सा इकाई की प्रतीक्षा में इंतजार करता रहता हैं ताकि उन्हें घर बैठे अपने गांव में अदानी की स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल जाये ।