Sat. Nov 23rd, 2024

हेतमपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन का काम:वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस 17-18 और मेमू 19 जनवरी को रद्द रहेगी

मुरैना-धौलपुर के बीच हेतमपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन का काम चल रहा है। यार्ड रिमॉडलिंग काम के चलते 4 ट्रेनों को 17 से 19 जनवरी के बीच निरस्त कर दिया है। जबकि 11 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में 14 से 30 जनवरी के बीच 30 से 35 मिनट तक ट्रेनों को रोककर संचालित किया जाएगा। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। काम के चलते कुछ ट्रेनें ग्वालियर स्टेशन देरी से पहुंचेंगी। इस कारण सबसे ज्यादा यात्रियों को परेशानी होगी।

यह ट्रेनें रद्द रहेंगी

  • 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी: आगरा 17-18 जनवरी रद्द रहेगी।
  • 11902 आगरा- लक्ष्मीबाई झांसी: 18 से 19 जनवरी तक रद्द रहेगी।
  • 11807 लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा मेमू: 19 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • 11808 आगरा-लक्ष्मीबाई झांसी मेमू: 19 जनवरी को रद्द रहेगी।

यह लेट होंगी संचालित

  • ट्रेन नंबर 12807 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस: 14 जनवरी, 15, 19, 21, 22, 24, 25 और 26 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के मध्य 35 मिनट के लिए रेगुलेट की जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 12781 मैसूर -निजामुद्दीन को 14 व 21 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के मध्य 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  • ट्रेन नंबर 12641 कन्याकुमारी-निजामुद्दीन को 14 व 21 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के मध्य 30 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *