Tue. Apr 29th, 2025

वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद टेस्ट में खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, वनडे में स्टीव स्मिथ कप्तान

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ की टीम में वापसी हुई है। कैमरून बेनक्रॉफ्ट और मार्कस हैरिस को पीछे छोड़कर वह टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। दूसरी ओर, वनडे सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है। पैट कमिंस को वनडे में आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज की टीम 17 और 25 जनवरी से एडिलेड और ब्रिसबेन में दो टेस्ट मैच खेलेगी। उसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत दो फरवरी को होगी।

इस बात की काफी चर्चा थी कि शेफील्ड शील्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बेनक्रॉफ्ट की टीम में वापसी हो सकती है। वह 2018 में बॉल टेम्परिंग विवाद फंसे थे। चयन समिति ने रेनशॉ को तरजीह दी है। वह अलग-अलग क्रमों पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ एक अभ्यास मैच में नाबाद 136 रन बनाए थे। रेनशॉ पिछली बार भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच में खेले थे। हालांकि, चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली द्वारा कैमरून ग्रीन की अंतिम एकादश में वापसी की पुष्टि के बाद संभावना है कि रेनशॉ एडिलेड में रिजर्व बल्लेबाज बने रहेंगे। ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की एकादश में कहां फिट होंगे, इसका फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। इस बात की संभावना है कि वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। स्टीव स्मिथ ने हाल ही में वार्नर के बाहर होने के बाद बल्लेबाजी की शुरुआत करने की इच्छा व्यक्त की थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।

वनडे में लांस मौरिस को मौका
वनडे सीरीज में स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे। तेज गेंदबाज लांस मौरिस को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। वहीं, मार्कस स्टोइनिस को बाहर कर दिया गया है। नवंबर में टीम को विश्व कप खिताब दिलाने वाले पैट कमिंस को मिचेल मार्श के साथ आराम दिया गया है। मार्श ने दक्षिण अफ्रीका में टीम की कप्तानी की थी। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को भी मेलबर्न, सिडनी और कैनबरा में होने वाले तीन मैचों में आराम मिला। डेविड वार्नर ने पिछले हफ्ते इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि, उन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का दरवाजा अभी खुला रखा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिश, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मौरिस, झाए रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, एडम जम्पा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *